वैशाली जिले में कोरोना का कहर अभी थमा भी नहीं कि ब्लैक फंग्स से मौत का मामला सामने आ गया। घटना के बाद परिजनों ने बिहार सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा किया है। मामला करताहा थाना क्षेत्र के कंचनपुर धनुषी का है। जहां के राजकिशोर राय की पत्नी प्रमिला देवी कोरोना संक्रमित हुई। मृतका के परिजनों की मानें तो संक्रमण होने के बाद वह डॉक्टर के इलाज में रही। इलाज के बाद उनका कोरोना रिपोर्ट निगेटिव भी आ गया। इसी बीच अचानक उनके चेहरे पर धब्बा आना शुरू हो गया। जिसके बाद परिजन घबरा गए और पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के नाम पर पैसे ऐंठने का खेल शुरू हो गया। तब परिजन उन्हें हाजीपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराए। जहाँ गुरुवार को उनकी मौत हो गयी। सरकारी व्यवस्था से क्षुब्ध मृतका के परिजनों ने शव को दाह संस्कार के लिए ले जाते वक्त सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एक ओर जहाँ मृतका के परिजन मौत का कारण ब्लैक फंगस बता रहे हैं वही वैशाली जिला का स्वास्थ्य महकमा इस पूरे मामले से खुद को अनभिज्ञ बता रहा है।