वैशाली में सेवानिवृत्त शिक्षक को ऐसे दी गई विदाई

Spread the love

वैशाली प्रखंड क्षेत्र के परियोजना बालिका उच्च विद्यालय वैशाली के विज्ञान शिक्षक राम कुमार मुकुल को आज सेवानिवृत्ति के उपरांत विदाई समारोह आयोजित कर भावभिनी विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता एस.एम.टी.हाई स्कूल वैशाली के प्राचार्य राजेश कुमार रंजन ने व संचालन विद्यालय के शिक्षक संजीव कुमार ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक हरेश ठाकुर, मृत्युंजय कुमार, सुजीत कुमार, भरत चौधरी, सत्येन्द्र कुमार, डॉ. गुरुदेव शर्मा, डॉ. विपीन बिहारी मधुकर, महेश कुमार, सूरेश कुमार, मनीष कुमार, मो.साजिद, अनिल कुमार, प्रेमलता कुमारी, सुधांशु शेखर सहित दर्जनों शिक्षक ने अपना अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि यह विदाई शब्द ही विरह व जुदाई का प्रतीक है।हालांकि जो एक दिन नौकरी ज्वाईन करते हैं वो एक दिन सेवानिवृत्त भी होते हैं। बस हमसभी श्री मुकुल सर की सुखद,शांति व स्वस्थ जीवन जीने की मंगल कामना करते हैं।

वहीं स्वागत भाषण दीनानाथ मिश्र ने दिया जबकि विदाई गीत शिवानी, आंशु, काजल,अनुपम,खुशी, खुशी कुमारी ने गाया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार ने देते सभी आगत अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राम कुमार मुकुल एक असाधारण, सहज, ईमानदार व अनुशासित शिक्षक रहे हैं जो अपने कर्तव्य को पूरी ईमानदारी से निभाया व सबके साथ मधुर संबंध बनाये रखें। जिसका परिणाम है कि आज रविवार के दिन भी आप सभी अपना अपना इतना बहुमूल्य समय दिया व सभी लोग उपहार भेंट किया। हमसभी इनके उज्जवल भविष्य का कामना करता हूँ।अंतिम पंक्ति कहते हुए प्रभारी श्री धर्मेन्द्र काफी भावुक हो गए कि”मन रोता है पर हँस हँस कर आपका विदाई करता हूँ, उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ… यह तुच्छ रूपी भेंट समर्पण करता हूँ, मंगलमय भविष्य की कामना करता हूँ।”


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *