पताही में AVS कोचिंग में शिक्षक दिवस बच्चों को दी गई प्रेरणा

Spread the love

भारत के पूर्व राष्ट्रपति सह शिक्षक डॉ. सर्व पल्ली राधा कृष्णन की जयंती शनिवार को मुजफ्फरपुर के पताही स्थित नारायणपुर में चल रहे AVS कोचिंग सेंटर में मनायी गयी। यहाँ बच्चे और शिक्षक डॉ. सर्व पल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यापर्ण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। संस्थान के शिक्षक विकास कुमार ने बताया कि इस संस्था में बच्चों को अनुशासन के साथ शिक्षा दी जाती है। शिक्षक का कहना है बच्चे देश के भविष्य होते है ऐसे में इन्हें किताबी ज्ञान के साथ-साथ जीवन में कुछ नया कर सफल होने के रहस्यों से भी अवगत कराया जाता है।
वहीं शिक्षक अमित कुमार ने बताया कि बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पताही एलपी शाही कॉलेज गेट के सामने भी AVS कोचिंग के विशेषज्ञों द्वारा क्लास ली जाती है। शिक्षक अमित कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी यह संस्थान बेहतर परिणाम दिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उसे निखारने की जरूरत है। और यह काम हमारा संस्थान बखूबी करता है। समय समय पर जांच परीक्षा का आयोजन कर छात्रों में जहाँ कमी होती है उसे दूर कर उन्हें और अधिक बेहतर करने का तरीका बताया जाता है। कार्यक्रम में प्रतिमा कुमारी, प्रेरणा कुमारी, सालू कुमारी, छोटी कुमारी, सपना कुमारी, रोहित कुमार, जुली कुमारी, राहुल कुमार, अंकित कुमार, मनीषा कुमारी अलका भारती और सुनीता कुमारी भी थी।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *