ज्ञान शील एकता का सन्देश देने वाला और छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति बताने वाले संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 72 वां स्थापना दिवस लालगंज में 9 जुलाई को मनाया गया। मौके पर लालगंज अगरपुर स्थित संगठन के कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय कार्यसमिति समिति सदस्य मृत्युंजय कुमार सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता अमरजीत सिंह, विभाग संयोजक जितेंद्र कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष कुमार, जिला संयोजक रतिकांत, प्रखंड संयोजक मुकुल कुमार, नगर मंत्री आनंद कुमार, नगर सह मंत्री हर्ष कुमार, कार्यकर्ता आंनद कुमार और चुन्नू बाबा भी मौजूद थे।
इस दौरान मृत्युंजय कुमार ने बताया कि देश की आजादी के बाद 1949 में अस्तित्व में आये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तब से लेकर आज तक छात्र के हितों में काम करते आरहा है। इस संगठन का उद्देश्य राष्ट्र सेवा के साथ साथ विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करना भी है। यह संगठन छात्रों में ज्ञान शील और एकता के रूप में अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। वहीं अमरजीत सिंह ने कहा कि छात्रों का अगर कोई समग्र विकास करता है तो वह एकमात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ही है। जो छात्रों में नई ऊर्जा का संचार कर सजग नेतृत्वकर्ता का निर्माण करता है।