वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के गांधी चौक पुल रोड में बेखौफ अपराधियों ने एक आभूषण दुकानदार को बंधक बनाकर लाखों रुपये के गहने लूट कर फरार हो गए। हथियार के साथ चार की संख्या में आए अपराधियों ने अचानक हरिओम ज्वेलर्स में घुस कर हथियार के बल पर हरिओम ज्वेलर्स के मालिक और उसके पुत्र के अलावा पास के एक दुकानदार को भी बंधक बना लिया। इस दौरान अपराधियों ने तकरीबन 100 ग्राम के करीब सोने के गहने लूट लिये। जिसकी कीमत तकरीबन छह लाख के आसपास बताई जा रही है। लूटपाट करने के बाद सभी अपराधी पैदल ही भागने लगे। भागते हुए अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई राउंड फायरिंग भी की। इससे बाजार में अफरातफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा दलबल के साथ पहुँच कर मामले की छानबीन में जुट गए। वैशाली एसपी डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि अपराधियों द्वारा सोने की दुकान में लूटपाट की गई है। इस दौरान अपराधी करीब 100 ग्राम के आसपास सोने के आभूषण जिसकी कीमत छह लाख के आसपास बताई जा रही है लूट ले गए। एसपी ने बताया कि घटना के बाद अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही ही। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है।
थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर हुई वारदात
स्थानीय लोगों की माने तो महुआ थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर पुल रोड में हरिओम जेवलर्स है। जहां शुक्रवार की शाम तकरीबन 7:00 बजे पहुंचे अपराधियों ने दुकानदार को बंधक बनाकर लाखों के आभूषण लूट लिए। हथियार के बल पर दुकान में घुसे अपराधियों ने दुकान मालिक हरि ओम सोनी उनके बेटे और बगल के एक दुकानदार विनोद साह को हथियार के बल पर बंधक बना। इसके बाद लूटपाट की। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए भाग निकले। सभी अपराधी मास्क लगाए हुए थे।