इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बिहार के वैशाली से जहां कटहरा ओपी क्षेत्र में वैशाली समेत कई जिलों की पुलिस टीम ने मिलकर अवैध रूप से चल रहे गन फैक्ट्री का उद्भेन किया है। गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल पुलिस के साथ पटना एसटीएफ मुजफ्फरपुर और वैशाली पुलिस की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियारों का जखीरा बरामद किया। अवैध हथियार की यह फैक्ट्री एक घर में संचालित हो रहा थी। पुलिस के मुताबिक इस फैक्ट्री का कनेक्शन मुंगेर से एवं वहां के कारीगरों से है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिसमें चार अपराधी मुंगेर के तो तीन वैशाली के रहने वाले है।
एसपी गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। छापेमारी में बंगाल पुलिस के साथ पटना एसटीएफ, मुजफ्फरपुर और वैशाली पुलिस भी शामिल थी। अभियान में मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी नीरज कुमार और वैशाली एसपी गौरव मंगला के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल भी शामिल थे। गांव की घेराबंदी कर पुलिस ने छापेमारी की जिसके बाद अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हो सका। इस दौरान चार लेथ मशीन समेत भारी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार का जखीरा बरामद किया गया है। जिसमें एक पिस्टल और दो गोली भी शामिल है। छापेमारी के दौरान इलाके में हड़कंप मचा रहा। बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीण भी जुट गए थे।