ABVP अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के राज्यस्तरीय आह्वान पर बिहार सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।
इस क्रम में वैशाली जिले के अलग-अलग प्रखंडों में अभाविप के सदस्य नेताओं के मार्ग दर्शन में अपने-अपने दरवाजे पर लोगों ने हवन किया। परिषद के सदस्यों ने सरकार द्वारा एसटीईटी की परीक्षा रद्द करने पर विरोध का नया तरीका अपनाया है। संगठन के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मृत्युंजय कुमार, विभाग प्रमुख जितेंद्र कुमार, मनीष कुमार ने लालगंज में सद्बुद्धि महायज्ञ किया। हवन कुंड में आहुति दे रहे सदस्यों ने अग्नि देवता से बिहार सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। मृत्युंजय कुमार ने कहा कि सरकार परीक्षा लेने के वक्त इतनी करायी की जिसका कोई जवाब नहीं। गहन छानबीन के बाद जो परीक्षा ली गयी उसे ऐसे रद्द करना सरकार की नीयत में दोष को दर्शता है। वहीं जितेंद्र कुमार ने सरकार के इस फैसले पर जमकर निशाना साधा।
वैशाली में हवन कर जताया विरोध
वहीं वैशाली प्रखंड में प्रेमराज और संगठन के रतिकांत मिश्रा ने हवन यज्ञ किया। इस दौरान प्रेम कुमार ने कहा कि हमलोग भगवान से सरकार की सद्बुद्धि की प्रार्थना किये है। साथ ही कहा कि सरकार से मांग किया है कि एसटीटी परीक्षा जो रद्द किया गया है उसको पुनः बहाल करे, रिजल्ट का प्रकाशन जल्द से जल्द सुनिश्चित करने का कार्य करें।बदूसरी ओर रतिकांत मिश्र ने सरकार की इस कार्रवाई को अलोकतांत्रिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार रिजल्ट प्रकाशित नहीं करती है तो कोरोना के संकट खत्म होने के बाद अभाविप के सदस्य सड़क पर उतरने पर मजबूर होंगे।
मौके पर पंकज कुमार, अनुग्रह नारायण सिंह, राजू कुमार, रामकृष्ण तिवारी, शशि कुमार, सोनू कुमार अवधेश कुमार , सोनी कुमारी, सुबोध कुमार, जयप्रकाश कुमार, अभिषेक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मुकेश कुमार पासवान, नागेश्वर आर्यन व आशुतोष भी थे।