महाराष्ट्र समेत कई अन्य प्रदेश में निसर्ग के आने के समय से ही मौसम ने करवट बदल लिया है जिसका असर महाराष्ट्र गुजरात बंगाल उड़ीसा यूपी के अलावा बिहार में भी दिख रहा है इसी के मद्देनजर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार समेत कई अन्य राज्यों में 5 दिनों के लिए भारी बारिश तो कहीं हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है पटना वैशाली मुजफ्फरपुर समस्तीपुर समेत कई जिलों में हो रही बारिश मौसम विभाग के अलर्ट का हिस्सा है इसके साथ ही कुछ जिलों में 20 तो कहीं 40 और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार 7 जून से बिहार में हालात सामान्य होने की बात कही गयी है।
इन जगहों पर भारी बारिश की संभावना अधिक
पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम-त्रिपुरा और केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी
बारिश की संभवना अधिक जताई गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, अरुणाचल प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ बिजली, ओलावृष्टि और तेज आंधी की संभावना जतायी गयी है।
बात दें कि निसर्ग से ही सही लेकिन मौसम के बदलते मिजाज ने लोगों को चिलचिलाती धुप और तपिश से राहत दी है। इससे आम समेत कई फसलों को भी फायदा होगा। वहीं गर्मी में उत्तर बिहार के जिलों में सबसे ज्यादा फैलने वाली बीमारी चमकी बुखार से भी लोगों को राहत मिलने की सम्भवना है। हालांकि यह प्री मानसून है फिर भी किसानों का एक बड़ा वर्ग इससे राहत महसूस कर रहा है।