BRABU के कॉलेजों में स्नातक पार्ट 01 में नामांकन के लिए Online apply from 1 July

Spread the love

स्नातक सत्र 2020-2023 में एडमिशन के लिए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि निश्चित कर दी है। छात्र 1 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से कर सकेंगे। इसके लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा। लेकिन, विवि की ओर से कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार करना अभी भी बाकी है।           आपको बता दें कि विवि ने पिछले वर्ष ऑनलाइन आवेदन की फ़ी ₹600 निश्चित की थी परंतु इस वर्ष ऑनलाइन आवेदन की फ़ी को अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है। आवेदन के लिए सीटों को तय करना भी अभी बाकी है।स्नातक में सेल्फ फाइनेंस की विषयों को तय करना भी अभी शेष है। सेल्फ फाइनेंस की विषयों पर यूएमआईएस द्वारा कई सवाल किए गए हैं। इन सभी मामलों को एडमिशन कमेटी में ले जाया गया है। ऑनलाइन एडमिशन से संबंधित सभी मामलों में कमेटी की सहमति आवश्यक है।
फ़ी, आवेदन की सीटें तय करना, आवेदन की तिथि तय करने और किसी भी प्रक्रिया को शुरू करने से पहले महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करने के लिए एडमिशन कमेटी की बैठक जरूरी है। इस बार हड़ताल के कारण बैठक नहीं हो पायी है। डीएसडबल्यू डॉ. अभय कुमार सिंह ने कहा है कि मंगलवार को बैठक करने की तैयारी है।
विवि की ओर से स्नातक मे एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की घोषणा तकरीबन 10 दिन पहले की गई थी। तब इंटर मार्कशीट की सॉफ्टकॉपी के आधार पर एडमिशन का विचार किया गया था।

केवल निर्धारित सीटों पर ही हो सकेगा नामांकन

एडमिशन से पहले सभी कॉलेजों के लिए विवि इस बार सीटें निर्धारित कर देगी। पिछली बार कुछ कॉलेजों में तय सीटों से अधिक छात्रों के नामांकन के कारण इस बार राजभवन ने सख्त निर्देश दिए हैं और तय सीटों से अधिक नामांकन ना करवाने की चेतावनी भी दी है। एडमिशन से पहले विवि सभी कॉलेजों के लिए सीटें निर्धारित कर सरकार से सहमति लेने की तैयारी में जुटी हैं।

पीजी में एडमिशन को एक बार फिर से खुलेगा पोर्टल

पीजी के सत्र 2019-2021 के लिए साढ़े 14000 आवेदन आने के बाद एक बार फिर से पोर्टल खोला जाएगा। पीजी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 1 जुलाई – 10 जुलाई तक की है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *