दो सगी बहनों की हो रही शादी समारोह के दौरान दुल्हन के चाचा को बिजली का करेंट लग गया।जिससे दुल्हन के चाचा की मौत हो गयी। माहौल गमगीन होने के कारण शादी सम्पन्न होने के बावजूद दूल्हा बिना दुल्हन के हीं घर वापस हो गया। यह घटना केवल खुले में शौच जाने के कारण घटी।
घटना बिहार के वैशाली जिले के तेरसिया गांव की है। जहाँ के शत्रुघ्न महतो की दो बेटियों की एक साथ शादी हो रही थी। ऐसे में शत्रुघ्न महतो के दरवाजे पर एक बारात सहदेई से जबकि दूसरी राघोपुर से आई थी। रात्रि में दोनों बेटियों की धूमधाम से मंगलगीत के साथ शादी सम्पन्न हुई। शादी होने के बाद दिन में जब दुल्हन के चाचा अनिल महतो शौच करने के लिए खेत में जा रहे थे तभी बिजली का करंट लग जाने से घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते हीं दुल्हन के घर मे अफरातफरी मच गयी। शादी के बाद बिना दुल्हन दूल्हे के साथ बराती लौट गई।
इधर,दुल्हन के घरवाले मृतक अनिल महतो के दाह संस्कार में लग गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण अनिल महतो की जान चली गई। वहीं पोस्टमार्टम नहीं कराने को लेकर यह दलील दिया गया की पूर्व में भी करंट लगने से दो लोगों की मौत हो चुकी है जिसका पोस्टमार्टम भी हुआ लेकिन अभी तक मृतक के परिजनों को कोई मुआवजा नहीं मिला। जिस कारण अनिल कुमार के शव को भी पोस्टमार्टम नहीं कराने का फैसला किया गया।