Muzaffarpur जिले के पताही स्थित एवीएस कोचिंग की छात्राओं ने बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम स्थान लाकर न सिर्फ अपने समाज का मान बढ़ाया है बल्कि संस्थान का भी नाम ऊंचा किया है। हालांकि संस्थान के दर्जनों छात्र- छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया है। उनमें से अल्का भारती, सुनीता कुमारी व प्रतिमा कुमारी इन तीनों छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। छात्रा अल्का भारती कहती है कि वह आईपीएस बनकर समाज और देश को नई दिशा देना चाहती है। वहीं सुनीता ने बताया कि वह पढ़ लिख कर शिक्षिका बनना चाहती है। ताकि बेहतर राष्ट्र निर्माण में वे अपना योगदान दे सके। छात्रा प्रतिमा कुमारी ने बताया कि वह डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती है। जिससे कोई भी गरीब इलाज के अभाव में नहीं मरे।
तीनों छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरु विकास सर और अमित सर को दिया। कहा कि अगर ऐसा मार्गदर्शन देने वाले गुरु नहीं मिलते तो बेहतर प्रदर्शन कर पाना मुश्किल होता। इस सबंध में संस्थान के विकास सर ने बताया कि हमारी संस्था एलपी शाही कॉलेज के पास और नारायणपुर दोनों जगह सुचारू रूप से संचालित की जाती है। जहाँ बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ संस्कार भी दिया जाता है। वहीं अमित सर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। उनके हौसले भी बुलंद होते है बस उन्हें जरूरत है सही मार्गदर्शन देने की जो हमारी संस्था ने दिया है। उन्होंने सभी बच्चों को इन तीनों छात्राओं से प्रेरणा लेकर अच्छी पढ़ाई करने की बात कही है।